UP: 182 पुलिसकर्मी निकले कोरोनावायरस से संक्रमित, क्वारंटाइन में रखा

शनिवार, 1 मई 2021 (16:49 IST)
नोएडा। उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में तैनात 182 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें अधिकारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल और हेडकांस्टेबल शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि अग्रिम पंक्ति के कर्मी होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने कोविडरोधी टीका लगवाया गया था और इस कारण संक्रमित कर्मियों पर बीमारी का ज्यादा असर नहीं हुआ है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, वहीं कोविड-19 से पीड़ित सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है और वे ठीक हो गई हैं।

ALSO READ: दर्दनाक : ऑक्सीजन की कमी के कारण दिल्ली के बत्रा अस्पताल में 8 कोरोना मरीजों की मौत
 
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/ लाइन मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात 182 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कई थानाध्यक्ष, कई निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल तथा अधिकारी शामिल हैं। कई पुलिसकर्मियों के परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों के संपर्क में आए कुछ पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में रखा गया है तथा सभी पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है तथा उनकी स्थिति नियंत्रण में है। इन 182 पुलिसकर्मियों में से 12 कर्मी कोरोनावायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं जिनमें सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा भी शामिल हैं।

 
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कोरोनावायरस से बचने के लिए कोविड-19 रोधी इंजेक्शन सभी पुलिसकर्मियों को लगवाया गया था जिसकी वजह से वायरस का असर पुलिसकर्मियों पर कम हो रहा है। पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और हर थाने में कोविड-19 डेस्क बनाई गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों की भी कोविड जांच कराई जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी