केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने डराया, 2 दिन का Lockdown

Webdunia
गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (11:55 IST)
मुख्य बिंदु 
  • केरल में कोरोनावायरस का कहर
  • 24 घंटों में कोरोना के 22,056 नए मामले सामने आए
  • 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन
  • कोरोना गाइडलाइंस के पालन में सख्‍ती
नई दिल्ली। केरल में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में कोविड 19 की वजह से 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।
 
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,159 नए मामले सामने आए। इनमें से 22,056 मामले तो केवल केरल से ही है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते राज्य में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
 
इस बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की मदद के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजी है। केरल सरकार ने ईद के दौरान राज्य में लॉकडाउन में ढील दे दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़ी नाराजगी जताई थी।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख