प्रतापगढ़ में प्रवासियों ने बढ़ाई चिंता, एक ही दिन में कोरोना के 21 मामले

रविवार, 17 मई 2020 (14:34 IST)
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक ही दिन में कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है। नए कोरोना संक्रमितों में से अधिकांश प्रवासी श्रमिक है।
 
मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के. श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि शनिवार देर शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से अधिकांश मुंबई और गुजरात से लौटने वाले प्रवासी श्रमिक हैं। ये लोग जिले के कुंडा, रानीगंज और पट्टी आदि स्थानों के निवासी हैं।
 
श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 38 हो गई है। इनमें से एक की मौत हुई है जबकि 8 ठीक हो चुके हैं।
 
गौरतलब है कि जिले में एक सप्ताह के अंदर मुंबई, गुजरात और पंजाब से श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों से बड़ी संख्या में श्रमिक आए हैं। इनमें से अधिकतर लोग पृथक-वास में हैं। वहीं, बड़ी संख्या में श्रमिकों को प्रशासन द्वारा तैयार किये गए आश्रय गृहों में रखा गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी