दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से 25 लाख की मौत, 11.30 करोड़

Webdunia
शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (14:22 IST)
वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। विश्व भर में अब तक 11.30 करोड़ से अधिक लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 25 लाख से पार हो गई है।

ALSO READ: कैसे होगा ‘रजिस्‍ट्रेशन’ और कितनी होगी ‘कीमत’, जाने 1 मार्च से शुरू होने वाले ‘वैक्‍सीनेशन’ अभि‍यान के बारे में?
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (CSSE) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 करोड़ 30 लाख 25 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 25.07 लाख मरीजों की जान जा चुकी है।
 
वैश्विक महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.84 करोड़ से अधिक हो गई है जबकि 5.08 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 
भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ 10 लाख 63 हजार से अधिक हो गया है, हालांकि यहां कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 50 हजार 680 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 825 हो गया है।

ALSO READ: कोरोनावायरस का बढ़ता कहर, 4 शहरों से जानिए क्यों बुरा है महाराष्ट्र का हाल
एक करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील में अब तक एक करोड़ तीन लाख 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 2.51 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
अमेरिका, भारत और ब्राजील के बाद कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41.66 लाख से अधिक हो गई है और 1.22 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। रूस में कोरोना से 41.64 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 83,481 लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में 37.46 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 85,734 मरीजों की मौत हुई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 31.80 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 68,813 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या 28.68 लाख से अधिक हो गई है और 96,974 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
तुर्की में कोरोना से अब तक 26.74 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 28,358 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 24.27 लाख से अधिक हो गई है और 69,343 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना से अब तक 22.41 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 59,396 लोगों ने जान गंवाई है।
 
अर्जेंटीना में कोरोना से 20.93 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 51,795 लोगों की जान जा चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से 20.69 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 1.83 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख