मेघालय में BSF के 26 और जवान Corona संक्रमित

Webdunia
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (17:27 IST)
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में बीएसएफ के 26 और जवानों को  से संक्रमित पाया गया है, जिससे राज्य में संक्रमित सुरक्षा कर्मियों की कुल संख्या 91 हो गई है।
 
ये सभी जवान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सीमावर्ती मुख्यालय, उम्पलिंग में तैनात हैं, जिसे एक निरूद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।  एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के और कर्मियों की जांच की जाएगी।
 
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि परिसर के भीतर लगभग 300 कर्मी और उनके परिवार रहते हैं, जबकि लगभग 50 कर्मी अपने परिवार के साथ परिसर के बाहर रहते हैं।
 
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अब कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 121 हो गई है। राज्य में अब तक 45 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख