अमेरिका में कहर बरपाता Corona, 24 घंटे के भीतर करीब 2600 लोगों की मौत
गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (08:25 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर बुधवार को करीब 2,600 लोगों की मौत हो गई, जो किसी भी देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है।
अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार 24 घंटे में 2,569 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही अमेरिका में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 28,326 पहुंच गई है, जो किसी भी देश के मुकाबले मृतकों की सबसे अधिक संख्या है। (भाषा)