महाराष्ट्र में Covid 19 के 28,438 नए मामले, 52,898 संक्रमणमुक्त, 679 की मौत

बुधवार, 19 मई 2021 (00:12 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 28,438 नए मामले सामने आए, जो सोमवार के नए मामलों की अपेक्षा 1,822 कम हैं जबकि प्रदेश में संक्रमण के कारण 679 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 54,33,506 हो गई है और 83,777 लोगों की मौत हो चुकी है।

ALSO READ: अगले 2 हफ्तों में इन राज्यों में हो सकती है कोरोना महामारी अपने चरम पर, रिसर्च ने अभी से चेताया
 
विभाग के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सोमवार को संक्रमण के 26,616 नए मामले सामने आए थे जबकि 516 लोगों की मौत हो गई थी।  इसके अनुसार 679 मौतों में से 422 की मौत पिछले 48 घंटों में जबकि 257 लोगों की मौत ​पिछले हफ्ते हुई।

ALSO READ: खुशखबरी! बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, 10 से 12 दिन में शुरू होंगे Covaxin के ट्रायल्स
 
पिछले हफ्ते से पहले हुई कुछ मौत का आंकड़ा भी इसमें जोड़ा गया है। सोमवार को प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 82486 था, जो अब बढ़कर 83,777 पर पहुंच गई है। कोविड से मरने वाले आंकड़ों पर राज्य सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को 52,898 संक्रमित संक्रमणमुक्त हुए हैं जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 49,27,480 पर पहुंच चुका है। इसके अनुसार प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,19,727 है। महाराष्ट्र में संक्रमणमुक्त होने की दर अब 90.69 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है और संक्रमण दर लगातार 17.2 प्रतिशत पर बनी हुई है।  इसमें कहा गया है कि मुंबई शहर में 961 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,90,023 हो चुकी है जबकि 44 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 14,316 पर पहुंच गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी