पंजाब के 3 और विधायक Coronavirus से संक्रमित

बुधवार, 26 अगस्त 2020 (16:36 IST)
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के 28 अगस्त को आयोजित होने वाले सत्र से पहले राज्य के 3 और विधायकों के कोरानावायरस (Coronavirus) संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कांग्रेस विधायक परगट सिंह, अकाली दल विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला और आप (AAP) विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर संक्रमित पाए गए हैं।

जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने कहा कि उनमें कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह घर पर पृथक-वास में हैं। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सिंह ने कहा, मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं। इस बीच एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वडाला और बिलासपुर को भी संक्रमण हुआ है।

इससे पहले मंगलवार को पंजाब सरकार के मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, राजपुरा से कांग्रेस विधायक हरदयाल कंबोज तथा सनौर से अकाली दल विधायक हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा को भी कोविड-19 महामारी होने का पता चला था। पंजाब विधानसभा का एक दिवसीय सत्र 28 अगस्त को आयोजित होना है।
विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने सत्र में भाग लेने के लिए मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के वास्ते संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य किया है।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी