बापोड़ा के ग्राम प्रधान नरेश ने कहा कि इनमें से कई लोगों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के लक्षण थे लेकिन उनमें से केवल 3 ही जांच में संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने कहा, पिछले दो हफ्तों के दौरान गांव में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें से कई बुजुर्ग थे, मरने वालों में से केवल तीन की ही जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी।
भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि गांव के सभी निवासियों की जांच की गई है। रविवार को गांव का दौरा करने वाले अधिकारी ने यह भी बताया कि गांव में एक एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा, हमने गांव में एक पृथकवास केंद्र स्थापित किया है और आपातकालीन उपयोग के लिए एक एंबुलेंस भी तैनात की है। यहां टीकाकरण केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। अधिकारी ने कहा, पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया है।
सरपंच नरेश ने कहा कि बापोड़ा गांव की आबादी 20 हजार से ज्यादा है। मौतों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, उन्हें (मरने वाले लोगों) बुखार और खांसी जैसे लक्षण थे, लेकिन उन्होंने जांच नहीं कराई। इसलिए, उनकी मौत के पीछे का असली कारण अज्ञात है। उन्होंने कहा कि कई ग्रामीण कोविड-19 जांच नहीं कराना चाहते।