दिल्ली में कोरोना विस्फोट : 24 घंटे में सामने आए 300 नए मामले, 2 की मौत, पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी के करीब पहुंचा

Webdunia
बुधवार, 29 मार्च 2023 (22:08 IST)
नई दिल्ली। delhi coronavirus update : देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ने चिंताओं को फिर बढ़ा दिया है। राजधानी में नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 300 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
 
देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के मामलों ने पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार 300 का आंकड़ा छुआ है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड से संबंधित दो और मौतों की भी सूचना मिली है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 2,160 सेंपलों की जांच की गई।
 
लगातार बढ़ रहे हैं मामले : स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 11.82 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 214 मामले सामने आये थे। सोमवार को 7.45 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 115 मामले सामने आये, जबकि रविवार को 9.13 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 153 नये मामले सामने आये।
 
नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,09,361 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,526 हो गई। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख