देश में जुलाई में Coronavirus के 4.18 लाख मामले, 8202 लोगों की हुई मौत

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (19:01 IST)
नई दिल्ली। देश में जुलाई माह में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड 19) संक्रमण के 4.18 मामले सामने आए और इस बीमारी से 8202 लोगों की जान गईं, जबकि 2.87 लाख लोग कोरोना मुक्त हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक जुलाई की सुबह कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,85,493 थी जो करीब एक पखवाड़ा बाद यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया। सत्रह जुलाई को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,03,832 हो गया।

महीने की शुरुआत से ही कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखी गई। एक जुलाई को जहां 19,148 नए मामले आए थे, वहीं अब इसके दैनिक मामलों की संख्या 35 हजार के करीब पहुंच गई। इस माह के पहले सप्ताह में नए मामलों का औसत 20 हजार से अधिक रहा जबकि दूसरे सप्ताह में यह 26 हजार हो गया, वहीं तीसरे सप्ताह में 32 हजार के पास पहुंच गया।

कोरोना मामलों की संख्या छह से बढ़कर सात लाख होने में जहां पांच दिन दिन लगे, वहीं सात से आठ लाख होने में चार दिन और आठ से नौ लाख होने में तीन दिन तथा नौ से 10 लाख होने में तीन दिन ही लगे।
इस माह के दौरान अब तक कोरोना संक्रमण से 8202 लोगों की मौत हुई है। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 17,400 थी, जो बीते 16 दिनों में 8202 बढ़कर 25,602 हो गई।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी