UP के मुजफ्फरनगर में Corona से 4 और लोगों की मौत, 43 पर पहुंचा आंकड़ा

Webdunia
रविवार, 13 सितम्बर 2020 (10:52 IST)
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई, जिससे जिले में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 43 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 70 साल और 65 साल के बुजुर्ग व्यक्तियों के अलावा 40 और 45 साल की दो महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए थे। अधि​कारी ने बताया कि जिले में फिलहाल 1,075 मरीजों का उपचार चल रहा है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख