Covid-19 : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में Corona के 4831 नए मामले, 51 लोगों की मौत

Webdunia
बुधवार, 24 मार्च 2021 (12:34 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4831 नए मामले सामने आए और 51 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1791 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद नांदेड़ में 1330 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई। जालना में 553 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई। परभणी में 270 मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। लातूर में 441 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई है।

बीड में 207 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। हिंगोली में 109 नए मामले आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर उस्मानाबाद में 130 नए मामले सामने आए हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख