भारतभर में अभी तक कुल 53 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज लग चुके हैं। 41 करोड़ लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगा है। आबादी के हिसाब से भारत की 30 प्रतिशत आबादी को पहला डोज और 9 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लग चुका है। इन 9 राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की 50 प्रतिशत आबादी को पहला डोज लग चुका है।
उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है। यहां 5.63 करोड़ डोज लगाए गए हैं। लेकिन आबादी के हिसाब से देखा जाए तो यूपी सबसे पीछे है। सिंगल डोज टीका केवल 31 फीसदी आबादी को ही लगा है। पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, झारखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र की आबादी को यूपी से ज्यादा टीका लगा है और हिमाचल में सबसे ज्यादा 77 फीसदी व्यस्क आबादी को टीके लग चुके हैं।