covid 19 : वडोदरा में 52 वर्षीय मरीज की मौत, मरने वालों की संख्या 7 हुई

भाषा

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (11:44 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के वडोदरा जिले में कोरोना वायरस के 52 वर्षीय मरीज की गुरुवार तड़के मौत हो गई। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने गांधीनगर में पत्रकारों को बताया कि श्रीलंका से लौटने के बाद इस व्यक्ति को 19 मार्च को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और यह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
ALSO READ: क्वारंटाइन और आइसोलेशन ही बेहतर तरीका है कोरोना वायरस से बचने का
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 7 हो गई है।  अभी तक राज्य में इस संक्रामक रोग के 87 मामले सामने आए हैं।  राज्य में पिछले 12 घंटों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी