Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में कोरोना से 556 लोगों की मौत, संक्रमित 29 हजार के नजदीक
रविवार, 19 जुलाई 2020 (18:58 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है और रविवार को करीब 200 नए मामले सामने आए, जिससे इसके संक्रमितों की संख्या लगभग 29 हजार हो गई, वहीं दूसरी तरफ रविवार को 3 मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों की संख्या भी 556 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना के 193 नए मामले सामने आए। इससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हजार 693 पहुंच गई जबकि अजमेर में दो एवं प्रतापगढ़ में एक कोरोना मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 556 हो गई।
नए मामलों में सर्वाधिक धौलपुर में 47 मामले सामने आए। इसी तरह अजमेर में 34, कोटा 29, अलवर में 19, नागौर 12, जयपुर एवं हनुमानगढ़ दस-दस, उदयपुर नौ, सवाईमाधोपुर में चार, झुंझुनूं एवं बांसवाड़ा में तीन-तीन, झालावाड़ दो, चूरू, टोंक, भीलवाड़ा, बाड़मेर एवं बारां में एक-एक नया मामला सामने आया। इसके अलावा छह नए मामले राज्य के बाहर के लोगों के शामिल हैं।
इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4293 हो गई। इसी तरह अजमेर में 1051, अलवर में 1669, बांसवाड़ा 114, बारां 79, बाड़मेर 857, भीलवाडा 351, चुरु 500, धौलपुर 954, हनुमानगढ़ 156, झालावाड़ 395, झुंझुनूं 497, कोटा 1015, नागौर 1078, सवाईमाधोपुर 148, टोंक 225 एवं उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 967 पहुंच गई। इसके अलावा राज्य में बाहर के लोगों के संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 177 हो गई।
हालांकि राज्य में सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4528 जोधपुर में हैं जबकि सबसे कम 36 कोरोना मरीज बूंदी जिले में हैं। जोधपुर एवं जयपुर के बाद भरतपुर में भी कोरोना मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई और संक्रमितों की संख्या 2216 पहुंच गई।
इसके अलावा राज्य में अब तक पाली में 1843, बीकानेर 1335, चित्तौड़गढ 216, दौसा 235, डूगरपुर 105, जैसलमेर 126, जालोर 761, करौली 166, प्रतापगढ 157, राजसमंद 444, सीकर 730 एवं सिरोही में 740 कोरोना के मामले सामने आ चुके है।
कोटा में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के पार : एज्युकेशन हब के नाम से देश में मशहूर कोटा में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए, जिससे कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 1 हजार के पार (1015) पहुंच गई है।
कोटा में महावीर नगर से 3, बालाकुंड से पांच, बजरंग नगर से 4, पुलिस लाइन से 4, नयापुरा, कैथून और दादाबाड़ी से 2-2, कैथूनीपोल, मोखापाड़ा, टिंबर मार्केट, विज्ञान नगर, बोरखेड़ा दीगोद से 1-1 नए कोरोना मरीज सामने आए है। गुजरात के सूरत से कोटा आए 4 लोग भी कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। इनके अलावा एक मुंबई से आया व्यक्ति भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है।
कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि यहां अब तक 768 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और इनमें 758 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोटा में कोरोना से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय का हैड कांस्टेबल संक्रमित : बारां में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत 50 वर्षीय एक हैड कांस्टेबल की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे कार्यालय में तैनात कर्मचारियों में हडकंप रहा। चिकित्सा विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रेंडम सैपलिंग की गई थी।
हरियाली अमावस्या के आयोजन नहीं होंगे : अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मामलों को देखते हुए सोमवर को श्रावण मास की हरियाली अमावस्या के मौके पर सार्वजनिक धार्मिक आयोजन नहीं होंगे।
अजमेर जिले के मांगलियावास में प्रसिद्ध कल्पवृक्ष जोड़े की पूजा के साथ साथ धार्मिक मेले का सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। मांगलियावास ग्राम पंचायत ने इस ऐतिहासिक मेले आयोजन पर स्वेच्छा से आपसी सहमति के बाद रोक लगा दी है।
कोरोना महामारी के लिए केंद्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी के चलते जिले के पवित्र धार्मिक स्थल तीर्थराज पुष्कर में भी हरियाली अमावस्या का मेला नहीं भरा जाएगा और न ही प्रसिद्ध नए रंगजी के मंदिर में सावन के झूले (हिंडोले) का एक पखवाड़े तक चलने वाला आयोजन होगा।
पुष्कर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक किशनसिंह भाटी ने बताया कि पुष्कर के गनाहेड़ा और चावड़िया में बढ़ते संक्रमण के प्रकोप के चलते रोक लगाई गई है। इतना ही नहीं अजमेर-पुष्कर के बीच विशाल नाग पहाड़ की तलहटी पर लक्ष्मी पोल का मेला भी नहीं आयोजित किया जाएगा।
हरियाली तीज के मौके पर भी किसी तरह के सार्वजनिक कामों पर पुलिस की निगरानी रहेगी और कोई बड़ा आयोजन नहीं करने दिया जाएगा।