Covid 19: देश में संक्रमण के 62,212 नए मामले, कुल संख्या 74 लाख के पार

Webdunia
शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (11:21 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 74 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या भी 65 लाख से अधिक हो गई है। इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 87.78 प्रतिशत हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 62,212 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 74,32,680 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 837 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,12,998 हो गई है।
ALSO READ: भाजपा नेता दिलीप घोष भी कोरोना संक्रमित, गोमूत्र को बताया था कोरोना से बचने का उपाय
 
मंत्रालय ने कहा कि डेढ़ माह में पहली बार उपचाराधीन लोगों की संख्या 8 लाख के नीचे आई है, वहीं लगातार 9वें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या 9 लाख से कम रही है। देश में 7,95,087 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.70 प्रतिशत है, वहीं 65,24,595 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। संक्रमण से मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत हो गई है।
भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 16 अक्टूबर तक 9,32,54,017 नमूनों की जांच हुई जिनमें से शुक्रवार को 9,99,090 नमूनों की जांच की गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख