सेना के सेवानिवृत्त कर्मियों के वृद्धाश्रम में वायरस ने 70 लोगों की जान ली

Webdunia
बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (14:28 IST)
बोस्टन। मैसाचुसेट्स में सेना के सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए बने एक वृद्धाश्रम में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 70 लोगों की मौत हो गई। राज्य और संघीय अधिकारी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि लंबे समय से चल रहे इस केंद्र में किस तरह की दिक्कतें आई थीं?
ALSO READ: Corona के कोहराम के लिए अमेरिका ने चीन पर लगाया यह आरोप...
होलीओक सोल्जर्स होम में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। संघीय अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं कि यहां रहने वाले लोगों को उचित इलाज से वंचित तो नहीं किया गया था जबकि राज्य के अभियोजक इस संबंध में कानूनी कार्रवाई को लेकर विचार कर रहे हैं।
 
एडवर्ड लेपोयिन्टे ने कहा कि यह बेहद बुरा है। लेपोयिन्टो के ससुर यहां रहते थे और वे मामूली रूप से वायरस से संक्रमित थे। 
ALSO READ: कोरोना वायरसः अमेरिका के पड़ोस में चीन की 'मास्क डिप्लोमेसी'
वहीं एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि 67 सेवानिवृत्त सैनिक जो संक्रमित पाए गए थे, उनकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति की मौत की वजह की जानकारी नहीं है। इसके अलावा यहां रहने वाले 83 व्यक्ति और 81 कर्मी भी संक्रमित हैं।
 
वहीं इस गृह के अधीक्षक ने अपनी कोशिश का बचाव किया है और राज्य के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे झूठ बोल रहे हैं कि उन्हें यहां स्थिति की भयावहता की जानकारी नहीं थी। अधीक्षक बेनेथ वाल्स को प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख