Corona India Update: एक्टिव मरीजों की संख्या 559 दिनों में सबसे कम, 7992 नए मामले आए सामने

शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (11:31 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,992 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोनावायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,682,736 हो गई है तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 93,277 हो गई है, जो 559 दिनों में सबसे कम है।

ALSO READ: इंदौर में बढ़ा ओमीक्रोन का खतरा, 5 दिन पहले नाइजीरिया से लौटे भाई-बहन कोरोना संक्रमित
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 393 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,128 हो गई। देश में लगातार 44 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 93,277 हो गई, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है। यह संख्या पिछले 559 दिन में सबसे कम है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

ALSO READ: ICMR और NIV ने मिलकर ईजाद की नई कोरोना किट, आधे घंटे में ही बता देगी रिजल्ट
 
पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 1,666 की कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 68 दिन से 2 प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 27 दिन से 1 प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,41,14,331 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 131.99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी