बड़ी खबर: अहमदाबाद के कोविड 19 अस्पताल में भयावह आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (08:35 IST)
अहमदाबाद। अहमदाबाद में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गुरुवार सुबह आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई।

ALSO READ: अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में आग, मोदी ने जताया दु:ख, हालात का जायजा लिया
अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लगी। हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती 5 पुरुष और 3 महिलाओं की मौत हो गई। अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
अहमदाबाद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'आग लगने की वजह से श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोनावायरस के आठ मरीजों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है।'