राजस्थान में कोरोना के 9 नए मामले, इनमें से 7 जयपुर के एक ही क्षेत्र के

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (09:18 IST)
जयपुर। राजस्थान में 9 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 7 तो जयपुर शहर के रामगंज क्षेत्र से हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 129 हो गई।
 
राज्य में कुल संक्रमितों में से 12 तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे लोग हैं। नए मामलों में 1 जोधपुर और 1 झुंझुनू का है।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 7 नए मामले सामने आए है। ये सभी इलाके में संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति के सम्पर्क में थे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी