देश में दुगनी हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 90 हजार मामले, इतने लोगों को लगी वैक्सीन

Webdunia
गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (11:57 IST)
नई दिल्ली। भारत में गुरुवार को कोरोनावायरस के नए स्वरूप 'ओमिक्रॉन' के 1 दिन में सर्वाधिक 495 नए मामले सामने आए जिससे इस स्वरूप से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। ओमिक्रॉन स्वरूप के कुल मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए।

ALSO READ: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार को हुआ कोरोना, देश में 1 दिन में आए 90 हजार मामले
 
मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है। करीब 200 दिन बाद सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले पिछले वर्ष 10 जून को संक्रमण के 91,702 मामले सामने आए थे।
मंत्रालय ने बताया कि देश में 325 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,85,401 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1 दिन में 71,397 की वृद्धि हुई है।

ALSO READ: भोपाल में कोरोना के 169 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 398 हुए
 
मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 97.81 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 6.43 प्रतिशत वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत है। संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,43,41,009 हो गई है। देश में अभी तक संक्रमणरोधी टीके की 148.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी, वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले 1 करोड़ के पार, इस साल 4 मई को 2 करोड़ के पार और 23 जून को 3 करोड़ के पार चले गए थे।



मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 325 नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 258 मामले केरल से और 17 मामले पश्चिम बंगाल से हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,82,876 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र के 1,41,581 लोग, केरल के 48,895 लोग, कर्नाटक के 38,357 लोग, तमिलनाडु के 36,814 लोग, दिल्ली के 25,121 लोग, उत्तरप्रदेश के 22,916 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,827 लोग थे।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण से मौतें हुई हैं, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

  

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख