भूषण ने कहा, 17 जनवरी को, हमने को-विन ऐप पर उन लोगों (ऐप के यूजर) से त्वरित आकलन प्रणाली (आरएएस) के जरिए प्रतिक्रिया लेनी शुरू की, जिन्हें टीका लगाया जा चुका था। उन्होंने कहा, 97 प्रतिशत लोग टीकाकरण के पूरे अनुभव से संतुष्ट हैं। यह आंकड़ा 7.75 लाख लोगों से ली गई प्रतिक्रिया पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में 88.76 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे टीकाकरण के बाद इसके प्रतिकूल प्रभाव से अवगत थे, जबकि 97.19 प्रतिशत ने कहा था कि उन्हें टीका लगाए जाने के बाद निगरानी के लिए 30 मिनट तक रोककर रखा गया था।(भाषा)