Black fungus के बाद नई परेशानी, मरीजों के Liver में हो रहे हैं फोड़े

गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (18:52 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस से ठीक हो चुके लोगों में नई बीमारियां सामने आ रही थीं। स्टेरॉयड्स से अभी तक ब्लैक फंगस के खतरे की बात सामने आई थी, लेकिन अब इसके कारण नई समस्या पैदा हो रही है। ज्यादा स्टेरायड्स देने से कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के लिवर (Liver) में कई बड़े फोड़े हो रहे हैं।

डॉक्टरों का कहना है एक परजीवी के कारण लिवर में फोड़ा होना या फिर पस का जमा हो जाना जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं।

इसे एंटामोइबा हिस्टोलिटिका के तौर पर जाना जाता है जो दूषित भोजन और पानी से फैलता है। मीडिया खबरों के मुताबिक दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में ऐसे मामले सामने आए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी