उन्नाव, मेरठ व कन्नौज के बाद अब आगरा से मिले तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग

अवनीश कुमार

बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (09:07 IST)
लखनऊ। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल हुए 157 लोग उत्तरप्रदेश के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं और पूरी यूपी पुलिस करके तलाशने में जुटी है। इसके चलते कल मंगलवार को उन्नाव, मेरठ व कन्नौज में पुलिस के हाथ कुछ लोग लग गए थे, जो तबलीगी जमात में शामिल हुए थे।
ALSO READ: Corona Virus Live Updates : महाराष्ट्र में कोविड-19 से 2 और लोगों की मौत
इसी के चलते देर रात मिली खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है और पुलिस ने आगरा की मस्जिदों से कई ऐसे लोगों को पकड़ा है, जो लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। पुलिस ने इन सभी को क्वारंटाइन किया है और सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगरा में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है और लगभग 8 मस्जिदों से 89 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है और इनको होटलों में बने शेल्टर होम में क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही सभी का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लखनऊ भेजा गया है।
 
पुलिस इस पड़ताल में लगी है कि ये लोग कहां के हैं और इसमें से अगर कोई विदेशी नागरिक है तो कहां का है? अगर इनमें से कोई विदेशी नागरिक मिलता है तो पुलिस मुकदमा दर्ज करने की भी बात कह रही है।
ALSO READ: गुजरात में Corona पॉजिटिव लोगों की संख्या 74 पहुंची, 2 और लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि कुछ लोगों को मस्जिद से ढूंढ निकाला गया है, जो लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। इन सभी की शिनाख्त की जा रही है कि वे उत्तरप्रदेश के किन जिलों से ताल्लुक रखते हैं? इतना ही नहीं, इन सभी का मेडिकल परिक्षण कराकर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही अगर कोई विदेशी नागरिक मिलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
 
गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में यूपी के 19 जिलों के 157 लोग शामिल हुए थे। इसके बाद सरकार ने इन सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इनकी तलाश कर उन्हें क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी