लखनऊ। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल हुए 157 लोग उत्तरप्रदेश के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं और पूरी यूपी पुलिस करके तलाशने में जुटी है। इसके चलते कल मंगलवार को उन्नाव, मेरठ व कन्नौज में पुलिस के हाथ कुछ लोग लग गए थे, जो तबलीगी जमात में शामिल हुए थे।
इसी के चलते देर रात मिली खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है और पुलिस ने आगरा की मस्जिदों से कई ऐसे लोगों को पकड़ा है, जो लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। पुलिस ने इन सभी को क्वारंटाइन किया है और सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।
मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि कुछ लोगों को मस्जिद से ढूंढ निकाला गया है, जो लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। इन सभी की शिनाख्त की जा रही है कि वे उत्तरप्रदेश के किन जिलों से ताल्लुक रखते हैं? इतना ही नहीं, इन सभी का मेडिकल परिक्षण कराकर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही अगर कोई विदेशी नागरिक मिलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।