नई दिल्ली। तीसरी लहर कही आशंका के बीच दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में स्कूल एक बार फिर खुल गए हैं। अभी देश में बच्चों का टीकाकरण शुरू नहीं हो सका है। इस वजह से भी कई पालक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बच्चों के वैक्सीनेशन में 9 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में बच्चों में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के बीच संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। केंद्र द्वारा कराए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि 30 दिन के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 9.6 प्रतिशत की दर से बच्चों में संक्रमण की वृद्धि हुई है और राज्य संक्रमण दर में शीर्ष पर है। 2 अगस्त से स्कूल खुलने के बाद बच्चों में संक्रमण के ज्यादा मामले देखने को मिले हैं।