प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसलिए सीमा से सटे प्रदेश के 12 जिलों में अलर्ट घोषित कर इन जिलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ महाराष्ट्र की सीमा से सटे जिलों में चेकिंग पॉइंट लगाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। गृहमंत्री ने साफ किया कि महाराष्ट्र से सटे जिलों में अभी कहीं भी लोगों को आने से रोकने के लिए बैरियर नहीं लगाए जा रहे है।