अमरावती। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 14,986 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13 लाख को पार कर 13,02,589 हो गई। कोविड-19 के ये नए मामले 60,124 लाख नमूनों की जांच करने पर सामने आए। राज्य में 24 घंटे में 16,167 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए जबकि 84 मरीजों की मौत हो गई।
पूर्वी गोदावरी जिला सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जहां संक्रमण के 2,352 नए मामले सामने आए हैं। छह जिले ऐसे हैं जहां नए मामलों की संख्या 1200 से 1700 के बीच रही है, जबकि छह ऐसे जिले हैं, जहां नए मामले एक हजार से कम रहे हैं।
पश्चिमी गोदावरी और गुंटूर जिलों में कोविड-19 के कारण क्रमश: 12 और 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि पूर्वी गोदावरी में 10, विशाखापत्तनम में नौ, एसपीएस नेल्लोर और विजयनगरम में आठ-आठ, चितौड़ और कुरनूल में छह-छह, कृष्णा और श्रीकाकुलम में चार-चार, अनंतापुरामू और कडपा में कोरोनावायरस संक्रमण से तीन-तीन मरीजों की मौत हुई है।(भाषा)