अनिल विज को दी गई प्लाज्मा थैरेपी, वैक्सीन लेने के बाद भी हुए थे कोरोना संक्रमित

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (07:17 IST)
चंडीगढ़। कोरोनावायरस (CoronaVirus) से संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण पहलू सामान्य हैं और उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी जा रही है।

ALSO READ: खतरे की आहट, ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए प्रकार की पहचान, बुधवार से सख्त लॉकडाउन
रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल के निदेशक रोहतास यादव द्वारा गठित वरिष्ठ चिकित्सकों के एक विशेष चिकित्सा बोर्ड ने सोमवार को विज की जांच की। बुलेटिन में कहा गया है, 'अनिल विज ठीक हैं...और उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण पहलू सामान्य हैं।'
 
हालांकि इसमें कहा गया है कि मंत्री को बुखार है। उन्हें दिए जा रहे उपचार पर डॉक्टर अच्छी तरह नजर बनाए हुए हैं। विज (67) 5 दिसंबर को कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे।
 
विज ने कोविड-19 के खिलाफ देश में बने टीके कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण के दौरान टीके की एक खुराक 20 नवंबर को पहले स्वयंसेवक के तौर पर ली थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी