समिति ने हालांकि कहा कि इस टीके के लाभ, इसके जोखिम से कहीं अधिक हैं। भारत में इस टीके का उत्पादन कोविशील्ड के रूप में हो रहा है। समिति ने अब अपने संशोधित परामर्श में कहा है कि ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को एहतियात के रूप में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के टीके का विकल्प दिया जाना चाहिए।