COVID-19 : WHO से पहले ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दी भारत में बने टीके को मंजूरी

सोमवार, 1 नवंबर 2021 (12:27 IST)
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई कोवैक्सीन को अपनी मंजूरी दे दी है। 
ऑस्ट्रेलिया ने यात्रियों के वैक्सीनेशन स्टेटस के लिए मंजूर कर लिया है।
ALSO READ: 248 दिनों बाद देश में कोरोना एक्टिव केसेस के सबसे कम मामले, सामने आए 12,514 नए संक्रमित
ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने यह जानकारी दी है। सरकार द्वारा मंजूरी के बाद कोवैक्सीन हासिल कर चुके भारतीय को अनुमति मिलेगी।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन से कोवैक्सीन को हरी झंडी अभी तक नहीं मिली है। कंपनी ने अप्रैल में इमरजेंसी यूज लिस्टिंग के लिए आवेदन किया था। 

खबरों मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि आज थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने कोवैक्सीन को ‘मान्यता’ देने का फैसला किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी