सिर्फ 20 मिनट में चल सकेगा Covid-19 के संक्रमण का पता, नई जांच पद्धति

शनिवार, 18 जुलाई 2020 (17:57 IST)
मेलबर्न। यहां प्रतिष्ठित मोनाश विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने खून की जांच का एक नया तरीका विकसित करने का दावा किया है जो केवल 20 मिनट में कोरोनावायरस (Covid-19) के संक्रमण का पता लगा सकता है।
 
विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के विरुद्ध पैदा हुए एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाने के लिए रक्त में एक तत्व की मौजूदगी और उसकी मात्रा का पता लगाने के लिए जरूरी विश्लेषण का तरीका ईजाद किया।
 
ALSO READ: कार्यस्थलों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नई कोविड-सुरक्षा यूनिट
 
विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि अनुसंधान के तहत वैज्ञानिकों के दल ने खून के नमूनों से 25 माइक्रोलीटर प्लाज्मा लेकर कोविड-19 के मामलों की पहचान की।
 
बयान में बताया गया कि कोविड-19 के पुष्ट मामलों में लाल रक्त कोशिकाओं के गुच्छ बनने लगे, जो आंखों से सामान्य तरीके से देखे जा सकते हैं। इस तरीके से वैज्ञानिक करीब 20 मिनट में संक्रमण के पुष्ट और संक्रमण नहीं होने के मामलों का पता लगा सकें। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी