राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से सूचित किया, कई बार, हमें प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मुस्कुराने का अवसर मिलता है! हमें इस तरह का अवसर लगातार दूसरे दिन भी मिला। दस कोरोना संक्रमित बहादुर महिलाओं ने चार बच्चियों और छह बच्चों को जन्म दिया है।
गौरतलब है कि असम में शुक्रवार को रिकॉर्ड 1218 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,864 हो गई तथा अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14,105 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।(वार्ता)