भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ाया

सोमवार, 31 अगस्त 2020 (14:57 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों को 30 सितंबर तक निलंबित रखने का फैसला किया है।
 
ALSO READ: जानिए पैंगोंग सो झील का रहस्य, गोल्डन माउंटेन में सोने का भंडार ललचा रहा है चीन को
विमानन विभाग के प्रबंधक निदेशक द्वारा 31 अगस्त को जारी पत्र में कहा है कि कोविड-19 के मद्देनजर भारत से व दूसरों देशों को जाने वाली उड़ानें 30 सितंबर तक निलंबित रहेंगी।
 
पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि कुछ चुनिंदा मार्गों पर उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 36 लाख के पार हो चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी