Corona virus: मध्यप्रदेश की जेलों में कैदियों से मुलाकात पर लगा प्रतिबंध

Webdunia
शनिवार, 21 मार्च 2020 (07:16 IST)
भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश की जेलों में कैदियों से उनके परिजन और अन्य आगंतुकों की मुलाकात पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ALSO READ: Corona Live Updates : कोरोना ने 11 हजार से ज्यादा की जान ली, इटली में 1 दिन में 627 लोगों की मौत
प्रदेश के जेल मुख्यालय ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कैदियों से आगंतुकों की मुलाकात को रोक दिया जाए। यह आदेश प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा की गई सलाह के आधार पर लिया गया है।
 
जेल मुख्यालय ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के खतरे के बारे में कैदियों के परिवारजनों और अन्य आगंतुकों को परामर्श देने के लिए भी कहा है। मालूम हो कि प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों से मुलाकात करने के लिए प्रतिदिन हजारों लोग जेलों में पहुंचते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख