बैठक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि भोपाल को अनलॉक करने के साथ वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए वैक्सीन लगाओ-दुकान खुलवाओ अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत बाजारों को पूरी तरह खोलने से पहले बुधवार को सभी दुकानदारों और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। सभी दुकानें सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। वहीं अब राजधानी में शनिवार के कोरोना कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया अब राजधानी केवल रविवार को कोरोना कर्फ्यू रहेगा।