मीडिया खबरों के अनुुुुुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी एक बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। दोनों ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से खुद की कोरोना जांच कराने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,317 नए मामले सामने आए जबकि महामारी की वजह से 318 लोगों की मौत हो गई। भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई। संक्रमण की वजह से अब तक 4,78,325 लोग मारे जा चुके हैं।