पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन कोरोना संक्रमित

Webdunia
गुरुवार, 1 दिसंबर 2022 (15:02 IST)
वाशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। उनमें बीमारी के लक्षण हल्के पाए गए हैं। उन्होंने लोगों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने की अपील की।
 
क्लिंटन ने ट्वीट किया, 'मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मुझे हल्के लक्षण हैं लेकिन मैं कुल मिलाकर ठीक हूं और अपने आप को घर पर व्यस्त रख रहा हूं।'
 
उन्होंने कहा कि शुक्र है कि मैंने टीके की खुराक और बूस्टर खुराक ले रखी है जिसने मेरे लक्षणों को हल्का रखा और मैं सभी से टीका लगवाने की अपील करता हूं खासतौर से जब सर्दियां करीब आ रही हैं।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख