भगवान करेंगे कोरोना से भारत की रक्षा, कैलाश विजयवर्गीय और अश्विनी चौबे का अजीबोगरीब दावा

विकास सिंह
शनिवार, 14 मार्च 2020 (12:55 IST)
देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 2 लोगों की मौत के बाद दहशत का माहौल है। जानलेवा संक्रामक बीमारी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार बड़े पैमाने पर जरूरी कदम उठा रही है। देश के अधिकांश राज्यों में स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है।
 
कई राज्यों में लोगों से जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने और यात्रा करने को कहा गया है। लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान भी चला रही है। सभी राज्यों में स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह हाईअलर्ट मोड पर है।  
 
इस बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अजीबोगरीब दावा करते हुए कहा कि भारत में कोरोना का असर नहीं होगा क्योंकि यहां 33 करोड़ देवी देवता रहते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमानजी अब कोरोना पछाड़ हनुमानजी हो गए और वह लोगों की रक्षा कर लोगों का कल्याण करेंगे। हलांकि कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों से सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन करने और दूसरा कोरोना से बचाव करने के उपाय अपनाने की भी बात कहते हैं।  
 
दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है भगवान कोरोना से सबकी रक्षा करेंगे। अपने गृहराज्य बिहार पहुंचे अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रामचंद्रजी से भगवान शंकर तक कोरोना से भारत की रक्षा करेंगे।
 
इस बीच कोरोना को लेकर लोग भगवान की शरण में भी जाने लगे हैं। संक्रामक बीमारी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मंदिरों में पूजा पाठ और हवन में शुरू हो गए है। देश के अलग-अलग राज्यों में मंदिरों में कोरोना को लेकर विशेष पूजा-अर्चना का सिलसिला भी शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के कांकेर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष हवन पूजा की गई।   
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख