UP में भाजपा विधायक ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकाल, एफआईआर हुई दर्ज

रविवार, 16 जनवरी 2022 (13:23 IST)
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की पुरकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रमोद उतवल और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद की गई जिसमें मेघना चंदन गांव में उनकी जनसभा के दौरान ‘खिचड़ी’ वितरण होता दिख रहा है।

पुरकाजी पुलिस थाने के उप निरीक्षक लोकेश सिंह ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं), आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत शनिवार शाम को मामला दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के डिजिटल और ऑनलाइन तरीकों पर जोर देते हुए पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड-19 चिंताओं के मद्देनजर भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी