तिलहर से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा, बिल्होर से विधायक भगवती सिंह एवं तिंदवारी से विधायक ब्रजेश प्रजापति ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में इस्तीफा दिया है। इस बीच, स्वामी मौर्य ने अखिलेश यादव से मुलाकात भी कर ली है।
भाजपा की होगी ऐतिहासिक हार : इस बीच, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी। दूसरी ओर, यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल को तीनों विधायकों को मनाने का जिम्मा सौंपा गया है।