Corona काल में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 30% सिकुड़ने की चेतावनी

Webdunia
गुरुवार, 7 मई 2020 (15:22 IST)
लंदन। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संकट का ब्रिटेन पर गहरा प्रभाव पड़ने की आशंका जताई है। बैंक ने चेतावनी दी है कि 2020 की पहली छमाही में देश की अर्थव्यवस्था का आकार 30 प्रतिशत सिकुड़ सकता है।

बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने गुरुवार को अपनी मुख्य ब्याज दर को 0.1 प्रतिशत के स्तर पर अपरिवर्तित बनाए रखने का निर्णय लिया। यह बैंक की न्यूनतम ब्याज दर है। साथ ही बैंक ने ब्रांड खरीद कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की भी घोषणा की।

बैंक ने अपनी नीतिगत दरों की घोषणा के साथ जारी एक बयान में अनुमान जताया कि देश की अर्थव्यवस्था में पहली छमाही में बहुत तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसी के साथ बेरोजगारी में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।

हालांकि सरकार की रोजगार सुरक्षा योजना के तहत कई कंपनियों ने लोगों को नौकरी से नहीं निकाला है। बैंक का अनुमान है कि इस साल देश की अर्थव्यवस्था का कुल आकार 14 प्रतिशत तक घट सकता है, लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि लॉकडाउन कब तक चलता है।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख