लंदन। ब्रिटेन सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच भारत में फंसे 3,000 से अधिक ब्रितानी नागरिकों को 12 अतिरिक्त चार्टर उड़ानों से वापस लाने की शुक्रवार को घोषणा की।
पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत समेत भारत के विभिन्न हिस्सों से इन अतिरिक्त उड़ानों का प्रबंध किया गया है। इससे पहले गोवा, मुंबई और नई दिल्ली से चलने वाली 7 चार्टर उड़ानों की पिछले सप्ताह घोषणा की गई थी। यानी करीब 5 हजार ब्रितानियों को भारत से वापस लाने के लिए कुल 19 उड़ानों की व्यवस्था की गई है।
ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय में मंत्री तारिक अहमद ने कहा कि हम हजारों ब्रितानी पर्यटकों को घर वापस लाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, हम वह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा और जटिल अभियान है जिसमें भारत सरकार के साथ मिलकर काम किया जा रहा है ताकि लोगों को विमान तक पहुंचने के लिए आवागमन की अनुमति दी जा सके। मंत्री ने पुष्टि की कि गुरुवार को गोवा से 317 लोग ब्रिटेन के स्टेन्स्टेड हवाई अड्डे पर उतरे। नई दिल्ली और मुंबई से सप्ताहांत में 1,400 और लोगों के पहुंचने की संभावना है।
अमृतसर से 13, 17 और 19 अप्रैल, अहमदाबाद से 13 और 15 अप्रैल, गोवा से 14 और 16 अप्रैल एवं मुंबई होते हुए एक अन्य उड़ान 18 अप्रैल, कोच्चि होते हुए तिरुवनंतपुरम से 15 अप्रैल, अहमदाबाद से होते हुए हैदराबाद से 17 अप्रैल, दिल्ली से होते हुए कोलकाता से 19 अप्रैल और बेंगलुरु से होते हुए चेन्नई से 20 अप्रैल को उड़ानों का प्रबंध किया जाएगा।
भारत में ब्रिटेन की कार्यवाहक उच्चायुक्त जान थॉम्पसन ने ब्रितानियों को भारत से वापस लाने के लिए अतिरिक्त 12 चार्टर उड़ानों के प्रबंध की पुष्टि की। उन्होंने भारत सरकार के सहयोग के लिए उसका आभार प्रकट किया। (भाषा)