फ्री कोरोना वैक्सीन पर बोले CM केजरीवाल, ये पूरे देश का अधिकार है...

शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (17:32 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) का टीका देशभर में मुफ्त उपलब्ध कराया जाना चाहिए, क्योंकि सभी लोग कोरोनावायरस से परेशान हैं।

हालांकि अभी कोविड-19 का टीका नहीं आया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र में राज्य के सभी लोगों को यह टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराने का वादा किया है। उसके बाद यह बहस छिड़ गई है कि कोविड-19 का टीका लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराया जाना चाहिए या नहीं।

केजरीवाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दो फ्लाईओवरों का उद्घाटन करने के बाद कहा, पूरे देश को कोविड-19 टीका मुफ्त में मिलना चाहिए। कोरोनावायरस से सभी लोग परेशान हैं।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कोरोनावायरस का टीका आ जाने के बाद विशेष कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीके लगाए जाएंगे और उसके लिए केंद्र उसे सीधे खरीदेगा और उसे प्राथमिकता वाले समूहों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी