नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घर में पृथकवास में रह रहे मरीजों अथवा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे ऐसे मरीजों के लिए 'ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक' शुरू करने की घोषणा की जिन्हें इस जीवनरक्षक गैस की सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के रोज आने वाले मामलों में कमी आई है लेकिन दिल्ली सरकार कोई ढिलाई नहीं बरतेगी और कोरोनावायरस महामारी से लड़ती रहेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के 11 जिलों में प्रत्येक को 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे और डॉक्टरों की सलाह पर घर में पृथकवास में रह रहे मरीजों को दो घंटे के भीतर ये उनके घर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले लोगों को भी डॉक्टरों की सलाह पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आवश्यकता वाले मरीज 1031 पर कॉल कर सकते हैं और डॉक्टर की सलाह पर ये नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के गृह पृथकवास नियमों के अंतर्गत पंजीकरण नहीं कराने वाले कोविड मरीज भी 1031 पर कॉल करके ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने इस कार्य के लिए दोनों संगठनों का आभार भी जताया। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामले और संक्रमण दर कम होंगे तथा इस संक्रमण का प्रसार रुक जाएगा। उन्होंने दिल्ली में पिछले 15 दिनों में आईसीयू के 1,000 बिस्तर तैयार करने के लिए डॉक्टरों तथा इंजीनियरों की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है।(भाषा)