भोपाल। इंदौर में कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ा रुख अखित्यार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को टीम को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। इंदौर की घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्ती के कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मानवता को बचाने के लिए काम में जो भी बाधा डालेगा उसको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।