खुशखबरी, बच्चों को जल्द लगेगा कोरोना टीका, सरकार ने दिए आदेश

Webdunia
रविवार, 7 नवंबर 2021 (16:54 IST)
नई दिल्ली। भारत में अब बच्चों को भी कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 का टीका जल्द लगेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी है।

खबरों के अनुसार, सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला की तीन खुराक वाली वैक्सीन ‘जाइकोव-डी’ की एक करोड़ डोज खरीदने के आदेश दिए हैं, जिसकी कीमत कर को छोड़कर करीब 358 रुपए है।

जाइकोव-डी को 20 अगस्त को दवा नियामक (डीसीजीआई) से आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली थी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने 30 सितंबर को कहा था कि दुनिया का पहला डीएनए-आधारित टीका राष्ट्रव्यापी अभियान में बहुत जल्द इस्तेमाल किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख