चीन ने Covid 19 के 2 और टीकों के वृहद उपयोग की मंजूरी दी

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (09:04 IST)
ताइपे। चीन ने गुरुवार को कोविड-19 के 2 और टीकों को वृहद उपयोग की मंजूरी दी और उसके टीकों की संख्या बढ़ गई है। नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन ने कैनसिनो बायोलोजिक्स और सरकारी कंपनी सिनोफार्म के 1-1 टीके को सशर्त मंजूरी दी। दोनों ही टीके आपात उपयोग मंजूरी के तहत पहले ही लोगों के चुनिंदा समूहों में लगाए जा रहे हैं। चीन के पास अब अपने लोगों का टीकाकरण करने के लिए 4 टीके हैं।
ALSO READ: टीकाकरण से ही मिल सकती है कोरोना से विश्वसनीय सुरक्षा
कैनसिनो ने कहा कि 1 खुराक वाला उसका टीका खुराक दिए जाने के 28 दिन के बाद 65.28 फीसदी प्रभावी है। उसका 2 से लेकर 8 डिग्री के तापमान में तक भंडारण किया जा सकता है। किसी चीनी कंपनी का यह पहला कोविड-19 टीका है जिसकी 1 खुराक की ही जरूरत होगी। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलोजिक्स की सहायक कंपनी सिनोफार्म ने कहा कि उसका टीका 72.51 फीसद कारगर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी