ओमीक्रोन पर CM केजरीवाल का PM मोदी से सवाल, हम देरी क्यों कर रहे हैं...

मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (11:45 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से प्रभावित देशों से उड़ानों को रोकने में विलंब पर मंगलवार को सवाल उठाए। 
 
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कई देशों ने ओमीक्रान प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानें बंद कर दी हैं. हम देरी क्यों कर रहे हैं? पहली वेव में भी हमने विदेशी उड़ानें रोकने में देरी कर दी थी। अधिकतर विदेशी उड़ानें दिल्ली में आती हैं, दिल्ली सबसे ज़्यादा प्रभावित होती है. PM साहिब कृपया उड़ानें तुरंत बंद करें।'
 

कई देशों ने ऑमिक्रान प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानें बंद कर दी हैं। हम देरी क्यों कर रहे हैं? पहली वेव में भी हमने विदेशी उड़ानें रोकने में देरी कर दी थी। अधिकतर विदेशी उड़ानें दिल्ली में आती हैं, दिल्ली सबसे ज़्यादा प्रभावित होती है। PM साहिब कृपया उड़ानें तुरंत बंद करें https://t.co/A3a1QKz7pz

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 30, 2021
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के बी.1.1.529 स्वरूप या ओमीक्रोन का मामला सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पिछले सप्ताह सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ‘चिंता वाला’ स्वरूप करार दिया था जो कि इस स्वास्थ्य निकाय के कोरोना वायरस के स्वरूपों को लेकर चिंता की शीर्ष श्रेणी है।
 
इससे पहले केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द करने को कहा था।
 
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के इस चिंताजनक नए स्वरूप को भारत में आने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित क्षेत्रों से उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द करने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी पीड़ित भारत में प्रवेश करता है तो इस संबंध में किसी भी देरी का खामियाजा उठाना पड़ सकता है।
 
केंद्र सरकार ने पिछले गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले सभी यात्रियों की कड़ाई से जांच करने को कहा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी