भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, कांग्रेस निम्नस्तरीय एवं नकारात्मक राजनीति कर रही है। उसके नेता रोज पत्र लिख रहे हैं जबकि उन्हें जमीनी स्तर पर जाकर काम करना चाहिए। उसके नेता ऐसा नहीं कर रहे हैं और केवल नई मांगें रख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम दिनों की तरह ही राजनीति कर रही है जबकि यह समय ऐसा करने का नहीं है, क्योंकि देश महामारी से प्रभावित है। जावड़ेकर ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से निपटने को लेकर भारत द्वारा समय पर उठाए गए कदमों को स्वीकार कर रही है लेकिन विपक्षी पार्टी इसे नहीं मान रही है।
उन्होंने कहा, वह (कांग्रेस) जानती है कि सरकार इस क्षेत्र के लिए काफी अच्छे कदम उठाने जा रही है और इसलिए गांधी ने पत्र लिखा, ताकि उनकी पार्टी यह दावा कर सके कि मोदी सरकार ने उसके दबाव में कदम उठाया। जावड़ेकर ने कहा कि नई-नई मांग करने के बजाय कांग्रेस को जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करनी चाहिए। (भाषा)